हम सब जानते है कि विंस मैकमैहन बिग कैस को कितना पसंद करते हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की वे केवल चार मूव्स में अपने विरोधी को हरा दें और वो भी टैग टीम मैच में। गोल्डबर्ग अपने अच्छे समय में विरोधी को खत्म कर दिया करते थे, लेकिन इतने जल्दी नहीं, जितने जल्दी कैस कर रहे हैं। एक दर्शक से वेव शुरू होकर जब तक उनपर खत्म होती है, तब तक ये मैच खत्म हो गया। अगर ऐसा ही करना था तो ये मैच करवाया ही क्यों? इसे छोड़ दिया जाता। कम से कम दर्शकों को इससे राहत मिलती।
Edited by Staff Editor