पहला सवाल तो ये डैरेन यंग कब महान थे? केवल इतना ही नहीं उन्हें जब एयर किया गया तो उन्होंने आकर WWE ख़िताब के लिए भी दावा किया। ये सब दिखाया जा रहा है इसका ये मतलब नही होता कि हम इसे लगातार देखेंगे और विश्वास कर लेंगे। डैरेन यंग का WWE ख़िताब जीतने का सपना ठीक है, लेकिन अगर वें कुछ सही सपना देखते तो और अच्छा होता। इस सेगमेंट ने पहले से भड़के हुए दर्शकों को और भड़का दिया।
Edited by Staff Editor