WWE लगातार विमेंस रेवोलुशन के बारे में बात करते आई है, लेकिन महिलाओं को रिंग में पुतले की तरह खड़ा करना सही बात नहीं है। समर रे WWE की मुख्य रैसलर नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब नही कि आप उनका इस्तेमाल गुड़िया की तरह करें। मेरे दिमाग में एक सवाल ये है कि ये मैच झगडे के बाद शुरू क्यों नहीं हुआ? नैटी बैकस्टेज की तरह जा रही थी तो फिर मैच होने से क्यों रोका गया? इतनी गलतियों के बाद आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि दर्शकों का उत्साह इसमें बना रहेगा?
Edited by Staff Editor