अगर कोई आपके बच्चे के सामने आपकी बेइज्जती करें और आपको लूज़र कहे तो किसी भी सामान्य इंसान का खून ज़रूर खौलेगा। समझ लीजिए कि आप रैसलर हैं और आपके हाथों वो इंसान लग गया जिसने आपकी बेइज्जती की, तो एक समय पर आप भी अपना आपा खो देंगे। ऐसा समय जब आप दोनों फ्लोर पर गिरे हुए हैं तो आप सबसे पहले उठकर अपने विरोधी को एनाउंसर की ओर फेंकेंगे। विरोधी को बाहर कर के आप फिर रिंग में आओगे और काउंट के दम पर मच जीतोगे। क्या बात है, ऐसे आप अपना बदला लेंगे?
Edited by Staff Editor