जब स्टेफ़नी ने मिज से कहा कि वें अपना ख़िताब एक अनजान रैसलर जो की एक क्लिफहैंगर है, उससे होगा। यहाँ पर किसी सुपरस्टार की वापसी हो सकती है या फिर किसी NXT स्टार ला डेब्यू करवाया जा सकता है। ब्रैंड के विभाजन के पहले कई स्टार्स वापसी कर रहे हैं और NXT के स्टार मुख्य रोस्टर में डेब्यू कर रहे। इसलिए हमें लगा की ये सच में कोई क्लिफहैंगर होगा। लेकिन WWE ने किसे भेजा, केन को? इतने सारे स्टार्स के होने के बावजूद WWE ने केन को क्यों बुलाया। वे ऐसे स्टार हैं जिनका समय अब खत्म हो चुका है और उनकी मौजूदा स्तिथि से किसी को कुछ लेना देना नही है। ये उस रात की आखरी बात थी और इसके बाद मैं सच में बोर होने लगा। हे भगवान ये कैसा क्लिफहैंगर था, स्टेफ़नी?
Edited by Staff Editor