अब हम उन चीज़ों के बारे में बात कर रहे हैं जो रॉ में हर हफ्ते होती है, लेकिन कभी इतनी ख़राब नहीं हुई। जैसा की आप देख सकते हैं, इस हफ्ते के रॉ में ज्यादा प्रोग्रामिंग नहीं थी। जब कंपनी के दो बड़े स्टार्स को लेकर एक मैच हो रहा है तो उसमे कुछ बात तो होनी चाहिए न? दखल देना एक उदहारण है, वैसे यहाँ पर द क्लब ने दखल दिया। अब से सीना और स्टाइल्स के बीच जो भी मैच होगा उसमें हम इस तरह की दखल देख पाएंगे। रॉ के इस सेगमेंट की ये बात सबसे अच्छी रही। रॉ के इस संस्करण में केवल दो ही मुकाबले देखने लायक थे। जैसा कि पहले बताया था, हर मैच में कुछ न कुछ गलियां थी और इस मैच की गलती ये थी कि हमे पता है यहाँ क्या होगा। इसी कारण से अच्छे मैचेस भी ख़राब हो जाते हैं। उस रात जॉन सीना की एक ख़राब बात थी, उनका ड्रापकिक।
Edited by Staff Editor