WWE में साल 2017 की 10 सबसे खराब दुश्मनियां

15-31-11-949f6-1512828538-500

साल 2017 में हमे अच्छे और बुरे फिउड्स दोनों देखने मिले। जहां बुरे फिउड्स बेहद ही बोरिंग और बकवास थे तो वहीं अच्छे फिउड्स में दर्शकों की दिलचस्पी दिखाई दी और उसमें उनका भरपूर मनोरंजन हुआ।

इस तरह के फिउड्स हमें बेहद कम देखने मिलते हैं। इसकी मदद से रैसलर्स ने सभी को अपनी क्षमता और काबिलियत दिखाई। वहीं खराब फिउड्स की वजह से कई रैसलर्स को काफी नुकसान भी हुआ। साल 2017 अब खत्म होने की कगार पर है और इसलिए हम यहां साल 2017 में हुए टॉप 10 सबसे खराब फिउड्स का जिक्र करेंगे।

#10 रोमन रेन्स बनाम जॉन सीना

ये दोनों सुपरस्टार्स कंपनी के फेस हैं और इसलिए दोनों स्टार्स से काफी उम्मीदें थी। लेकिन जिस तरह से WWE ने इसे अंजाम दिया उसे सभी को निराशा हुई। समरस्लैम के बाद नो मर्सी पीपीवी के लिए दोनों के बीच मैच तैयार किया गया था।

इस मैच का मुख्य मकसद था रोमन रेन्स को जॉन सीना की जगह रखना और टॉर्च पास करना। लेकिन इसका बिल्ड अप अच्छा नहीं रहा और कहीं न कहीं इसे लेकर काफी जल्दबाज़ी हुई।

#9 द मिज़ बनाम डीन एम्ब्रोज़

15-31-46-bf5bd-1512829245-500

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए इन दोनों स्टार्स के बीच का फिउड काफी लम्बा चला। दोनों स्टार्स की काबिलियत पर हमें कोई शक नहीं है लेकिन लगातार रीमैच और उनकी भिड़ंत ने मैचेस को उबाऊ बना दिया था।

कई मौकों पर दोनों स्टार्स केवल समय बर्बाद करते और उनके बीच ख़िताब बदलते रहते। इसे अंत करने के शील्ड का रीयूनियन हुआ और फिर शील्ड की भिड़ंत मिज़ और मिज़ टोराज से हुई। इनके बीच की प्रोग्रामिंग और बेहतर हो सकती थी।

#8 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केन

15-32-12-8e57a-1512829389-500

साल 2017 में केन की वापसी हुई लेकिन उनकी वापसी से कइयों को बहुत नुकसान हुआ। जहां फिन बैलर को उनकी भेंट चढ़नी पड़ी तो वहीं TLC के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका फिउड शुरू हुआ।

इस मैच को मॉन्स्टर बनाम मॉन्स्टर के रूप में दिखाया जा रहा था। जैसा बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होता था। लेकिन जैसा इस फिउड से उम्मीद थी वैसा काम नहीं हो पाया। इसमें काफी रुकावट आई जिसकी वजह से फिउड ठंडा पड़ने लगा। संभावना है कि रॉयल रम्बल तक ये फिउड जारी रहेगा।

#7 बॉबी रुड और डॉल्फ ज़िगलर

15-32-38-cae4d-1512829676-500

अगस्त में जब बॉबी रुड ने मुख्य रोस्टर में डेब्यू किया तो उनकी पहली फिउड डॉल्फ ज़िगलर से हुई। ज़िगलर यहां हील की भूमिका में थे तो रुड बेबीफेस थे। हैल इन ए सैल में इनके बीच हुए मैच में बॉबी रुड की जीत हुई। लेकिन मैच के बाद ज़िगलर ने रूड पर हमला कर डाला।

स्मैकडाउन लाइव शो पर हुए मैच में ज़िगलर ने अपनी हार का बदला लिया। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में टू आउट ऑफ थ्री फाल्स में बॉबी रुड ने सफलतापूर्वक डॉल्फ ज़िगलर को हराकर फिउड खत्म की। हालांकि इस फिउड में कोई गलती नहीं हुई लेकिन इससे NXT चैंपियन की छवि को नुकसान हुआ।

#6 बिग कैस बनाम बिग शो और एंजो अमोरे

15-33-05-344b0-1512830087-500

जून के महीने में एंजो और कैस अलग हुए और फिर दोनों के बीच फिउड की शुरुआत हुई जिसमें बिग शो भी शामिल हो गए। दोनों के बीच बराबरी की टक्कर हुई। जहां एक हफ्ते बिग शो हावी होते तो वहीं दूसरे हफ्ते बिग कैस हावी थे।

बिग कैस और एंजो का रिंग वर्क अच्छा नहीं है तो वहीं बिग शो का बेहतरीन दौर निकल चुका है। इससे इस फिउड को भारी नुकसान हुआ। दर्शक "बोरिंग" कहते हुए उनके मैचेस को चैंट्स करने लगे।

#5 शिंस्के नाकामुरा बनाम जिंदर महल

15-33-28-e350b-1512830539-500

जिंदर महल करीब 170 दिनों तक चैंपियन थे और उनका वो दौर लिए काफी निराशाजनक रहा। सर्वाइवर सीरीज के पहले वो एजे स्टाइल्स के हाथों अपना ख़िताब हार गए। उसके पहले उनका फिउड शिंस्के नाकामुरा से हुआ।

शिंस्के नाकामुरा NXT के टॉप स्टार थे और WWE से जुड़ने के पहले वो दुनिया भर में नाम कमा चुके थे। लेकिन मुख्य रोस्टर में उनकी शुरुआत फीकी रही। समरस्लैम और हैल इन ए सैल पर उनकी भिड़ंत जिंदर महल के साथ हुई जहां महाराजा का ख़िताब दांव पर लगी थी। दोनों मैचेस से जितनी उम्मीद थी वैसा नतीजा हमे देखने नहीं मिला। इस फिउड से NXT के प्रतिभाशाली रैसलर का मुख्य रोस्टर में अहमियत गिरने लगी।

#4 रैंडी ऑर्टन बनाम जिंदर महल

15-33-51-a0ddb-1512830936-500

शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ फिउड के पहले जिंदर महल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना ख़िताब बचा रहे थे। जहां पर जिंदर महल को विदेशी हील के रूप में तो रैंडी ऑर्टन को अमेरिकन हीरो के रूप में पेश किया गया जिसकी कोई ज़रूरत नहीं थी।

ख़िताब जीतने से चुकने के बाद भी रैंडी ऑर्टन अपना रीमैच कलॉज़ इस्तेमाल करने लगे जिससे दोनों के बीच मैचेस उबाऊ हो गए। दोनों के बीच होने वाले प्रोमो बेहद खराब थे और बुरी बात ये है कि महीनों तक ये चलते रहे।

#3 फिन बैलर बनाम ब्रे वायट

15-34-10-e895a-1512831084-500

ये ऐसा फिउड है जिसे देखकर लगा कि ये कभी खत्म ही नहीं हो रहा। जब ऐसा लगा कि ये फिउड खत्म हो रहा वो वापस शुरू हो जाता। समय के साथ साथ ये फिउड काफी उबाऊ हो गया था।

इस मैच को जैसी उम्मीद थी वैसा दर्शकों से प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसे लोकप्रिय बनाने के लिये फिन बैलर ने अपना डीमन रूप अपनाया तो वहीं ब्रे वायट सिस्टर एबीगेल रूप को लेकर आएं। लेकिन दर्शक इससे इतने उब चुके थे कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं आया।

#2 रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट

15-34-30-0dccb-1512831744-500

जब रैंडी ऑर्टन, वायट फैमिली का हिस्सा बने तो सभी को काफी हैरानी हुई थी। दोनों कई मौकों पर साथ दिखाई देते लेकिन रैंडी ऑर्टन रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया पर चैंपियनशिप के प्रबल दावेदार बने तो अगले महीने एलिमिनेशन चैम्बर पर जीतकर ब्रे वायट WWE चैंपियन बने।

इसके बाद रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट पर टर्न होते हुए उन्होंने ब्रे वायट के घर को जलाते हुए सिस्टर एबीगेल को जलाने का दावा किया। समय के साथ उनका फिउड फीका पड़ने लगा। इस फिउड की सबसे बुरी बात ये रही कि इससे वायट फैमिली पूरी तरह टूट गयी।

#1 एलेक्सा ब्लिस बनाम बेली

15-34-52-b4d29-1512832035-500

एक खराब फिउड किसी भी अच्छे रैसलर का मोमेंटम बिगाड़ सकती है। बाद में अच्छी बुकिंग के साथ वो वापस अपना मोमेंटम हासिल कर सकते हैं लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है। एलेक्सा ब्लिस और बेली के बीच फिउड ऐसा ही रहा।

रैसलमेनिया के बाद एलेक्सा ब्लिस रॉ का हिस्सा बनी और बेली के होमटाउन में उन्हें हराकर रॉ चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके कुछ हफ्तों बाद एक्सट्रीम रूल्स पर दोनों के बीच एक फीका केंडो स्टीक एंड पोल मैच हुआ। मैच में बेली बिल्कुल बेवकूफ दिखाई दी थी और दर्शकों से उनकी निगेटिव प्रतिक्रिया मिली। इससे बेली और उनके किरदार को काफी नुकसान हुआ।

लेखक: सीज़र ऑगस्टस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now