#9 द मिज़ बनाम डीन एम्ब्रोज़
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए इन दोनों स्टार्स के बीच का फिउड काफी लम्बा चला। दोनों स्टार्स की काबिलियत पर हमें कोई शक नहीं है लेकिन लगातार रीमैच और उनकी भिड़ंत ने मैचेस को उबाऊ बना दिया था।
कई मौकों पर दोनों स्टार्स केवल समय बर्बाद करते और उनके बीच ख़िताब बदलते रहते। इसे अंत करने के शील्ड का रीयूनियन हुआ और फिर शील्ड की भिड़ंत मिज़ और मिज़ टोराज से हुई। इनके बीच की प्रोग्रामिंग और बेहतर हो सकती थी।
Edited by Staff Editor