#8 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केन
साल 2017 में केन की वापसी हुई लेकिन उनकी वापसी से कइयों को बहुत नुकसान हुआ। जहां फिन बैलर को उनकी भेंट चढ़नी पड़ी तो वहीं TLC के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका फिउड शुरू हुआ।
इस मैच को मॉन्स्टर बनाम मॉन्स्टर के रूप में दिखाया जा रहा था। जैसा बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होता था। लेकिन जैसा इस फिउड से उम्मीद थी वैसा काम नहीं हो पाया। इसमें काफी रुकावट आई जिसकी वजह से फिउड ठंडा पड़ने लगा। संभावना है कि रॉयल रम्बल तक ये फिउड जारी रहेगा।
Edited by Staff Editor