#7 बॉबी रुड और डॉल्फ ज़िगलर
Ad
अगस्त में जब बॉबी रुड ने मुख्य रोस्टर में डेब्यू किया तो उनकी पहली फिउड डॉल्फ ज़िगलर से हुई। ज़िगलर यहां हील की भूमिका में थे तो रुड बेबीफेस थे। हैल इन ए सैल में इनके बीच हुए मैच में बॉबी रुड की जीत हुई। लेकिन मैच के बाद ज़िगलर ने रूड पर हमला कर डाला।
स्मैकडाउन लाइव शो पर हुए मैच में ज़िगलर ने अपनी हार का बदला लिया। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में टू आउट ऑफ थ्री फाल्स में बॉबी रुड ने सफलतापूर्वक डॉल्फ ज़िगलर को हराकर फिउड खत्म की। हालांकि इस फिउड में कोई गलती नहीं हुई लेकिन इससे NXT चैंपियन की छवि को नुकसान हुआ।
Edited by Staff Editor