#5 शिंस्के नाकामुरा बनाम जिंदर महल
Ad
जिंदर महल करीब 170 दिनों तक चैंपियन थे और उनका वो दौर लिए काफी निराशाजनक रहा। सर्वाइवर सीरीज के पहले वो एजे स्टाइल्स के हाथों अपना ख़िताब हार गए। उसके पहले उनका फिउड शिंस्के नाकामुरा से हुआ।
शिंस्के नाकामुरा NXT के टॉप स्टार थे और WWE से जुड़ने के पहले वो दुनिया भर में नाम कमा चुके थे। लेकिन मुख्य रोस्टर में उनकी शुरुआत फीकी रही। समरस्लैम और हैल इन ए सैल पर उनकी भिड़ंत जिंदर महल के साथ हुई जहां महाराजा का ख़िताब दांव पर लगी थी। दोनों मैचेस से जितनी उम्मीद थी वैसा नतीजा हमे देखने नहीं मिला। इस फिउड से NXT के प्रतिभाशाली रैसलर का मुख्य रोस्टर में अहमियत गिरने लगी।
Edited by Staff Editor