#2 रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रे वायट
Ad
जब रैंडी ऑर्टन, वायट फैमिली का हिस्सा बने तो सभी को काफी हैरानी हुई थी। दोनों कई मौकों पर साथ दिखाई देते लेकिन रैंडी ऑर्टन रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया पर चैंपियनशिप के प्रबल दावेदार बने तो अगले महीने एलिमिनेशन चैम्बर पर जीतकर ब्रे वायट WWE चैंपियन बने।
इसके बाद रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट पर टर्न होते हुए उन्होंने ब्रे वायट के घर को जलाते हुए सिस्टर एबीगेल को जलाने का दावा किया। समय के साथ उनका फिउड फीका पड़ने लगा। इस फिउड की सबसे बुरी बात ये रही कि इससे वायट फैमिली पूरी तरह टूट गयी।
Edited by Staff Editor