WWE के इतिहास की 10 सबसे खराब इंजरी जिन्हें कैमरे पर कैद कर लिया गया

प्रोफेशल रैसलिंग देखने में जितना मंनोरजन आता है वहीं दूसरी ओर यह उतना ही यह खतरनाक बिजनस है। बेशक यह पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है, लेकिन यह पूरी तरह से समय समय की बात है क्योंकि यह खेल पूरी तरह से मूव पर निर्भर करता है, क्योंकि एक गलत मूव रैसलर्स पर इस कदर भारी पड़ता कि वह रैसलर का करियर खत्म कर सकता है। लेकिन फिर भी रैसलर्स कड़ी मेहनत करते है और फिउड के दौरान मूव को सही करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसा होता है कि एक गलती की वज़ह से रैसलर को काफी बड़ी चोट का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको WWE की 10 सबसे बुरी चोटोंं के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया।

Ad

WWE Summerslam 2016 पर फिन बैलर को कंधे में लगी चोट

youtube-cover
Ad

इस घटना को बीते हुए करीब एक साल होने जा रहा है। WWE समरस्लैम 2016 में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला चल रहा था, और मैच के दौरान बैलर को कंधे में बुरी तरह से चोट लगी। सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना की नाक तोड़ी

youtube-cover
Ad

एक बार फिर सैथ रॉलिंस किसी ओर सुपरस्टार की चोट का कारण बनें, कुछ साल पहले 27 जुलाई 2015 को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला चल रहा था और तभी सैथ का एक मूव जो सीधा सीना की नाक पर लगा और उस दौरान उनकी नाक से खून से बहने लगा।

बिली किडमैन ने शूटिंग स्टार प्रेस मूव के असफल प्रयास से चावो गुरेरो को घायल कर दिया
youtube-cover
Ad

WWE में स्टार प्रेस मूव को गैरकानूनी घोषित करने का एक सबसे बड़ा कारण बिली किडमेन थे। साल 2004 के दौरान स्मैकडाउन पर बिली किडमैन ने चावो गुरेरो के खिलाफ मैच में हाई फ्लाईंग शूटिंग स्टार प्रेस मूव का इस्तेमाल किया, जो कि असफल हो गया और बिली किडमैन का घुटना चावो के सर के ऊपर बुरी तरह से लग गया। इस घटना के बाद चावो को कई महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ा। ब्रॉक लैसनर के शूटिंग स्टार प्रेस मूव से जान जाती बची

youtube-cover
Ad

रैसलमेनिया 19 पर ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल के बीच मैच चल रहा था, और इस दौरान द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर ने शूटिंग स्टार प्रेस मूव का इस्तेमाल किया जिसे वह सही से कर नहीं पाए, शुक्र इस बात का था कि कर्ट एंगल की गर्दन नहीं टूटी। ट्रिपल एच का हमला

youtube-cover
Ad

इस एंट्री में यह सबसे फेमस एंट्री है। साल 2001 में ट्रिपल और स्टीव कोल्ड ऑस्टिन का एक टैग टीम के रुप में क्रिस जैरिको और क्रिस बैन्वा के खिलाफ टैग-टीम मैच था। आप ऊपर वीडियो में पूरे वाक्ये को देख सकते हैं क्योंकि हमें लगता है कि इसे बताने से आपका मजा खराब हो सकता हैं। शॉन माइकल्स की बैक इंजरी ने उनको रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर दिया

youtube-cover
Ad

1998 के दौरान रॉयल रंबल मैच के दौरान शॉन माइकल्स रिंग के अंदर चोटिल हो गए। मैच के दौरान उन्हें बैक में इंजरी हुई, जिसके बाद शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह सच है कि उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। रे मिस्टीरियो ने अंडरटेकर का मुंह तोड़ा

youtube-cover
Ad

आप शायद इस मैच के बारें में जरुर सोच रहे होंगे जिन्होंने साल 2010 में अपने रिस्क पर चोट के बावजूद मैच में शामिल होने का फैसला किया, लेकिन हम उस मैच की बिल्कुल बात नहीं कर रहें है। स्मैकडाउन के एपिसोड पर अंडरटेकर और रे मिस्टीरियो के बीच हुआ जिसमें रे मिस्टीरियो ने अंडरटेकर के ऊपर छलांग लगा दी, जिसमें टेकर के मुंह और नाक दोनों से खून निकलने लगा। यह वाकई एक खतरनाक चोट थी। गोल्डबर्ग ने ब्रेट हार्ट का करियर खत्म कर दिया

Ad
WWE WCW-End of the Hitman Goldberg kick to the... by kas09

गोल्डबर्ग WWE के लिए एक बड़ी डील के रुप में जरुर साबित हो सकते हैं, लेकिन काफी हद तक उनका हाथ ब्रेट हार्ट के करियर को खत्म करने में था। WCW में मैच के दौरान गोल्डबर्ग की गलत साइड किक से ब्रेट हार्ट को बुरी तरह से चोट लग गई। ब्रॉक लैसनर ने बॉब हॉली की गर्दन तोड़ी

youtube-cover
Ad

हमें लगता है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप सब इस बात से से सहमत होंगे की वाकई बॉब हॉली काफी मजबूत थे। यह मैच उस सयम का है जब ब्रॉक लैसनर का WWE में पहला सफर था। लैसनर ने मैच के दौरान पॉवरबाम्ब का यूज किया और जैसा कि आपने ऊपर वीडियो में देखा की किस तरह से लैसनर के सही तरह से मूव न करने पर बॉब हॉली की गर्दन पर कितनी बुरी तरह चोट लगी। आपको बता दें कि इस चोट के बाद बॉब हॉली को काफी महीनों तक इलाज कराना पड़ा। ओवन हार्ट ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की गर्दन तोड़ी

youtube-cover
Ad

प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में इस इंजरी के बारें में काफी लोग जानते हैं। समरस्लैम 1997 पर ओवन हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच हुए मुकाबले में ओवन हार्ट का मूव स्टीव ऑस्टिन पर भारी पड़ गया। 20 साल बाद आज भी जब हम इस वीडियो को देखते हैं तो लगता है कि जैसे कि यह अभी का हो। यह वाकई WWE के इतिहास में सबसे खराब चोट के रुप में था। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications