प्रोफेशल रैसलिंग देखने में जितना मंनोरजन आता है वहीं दूसरी ओर यह उतना ही यह खतरनाक बिजनस है। बेशक यह पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है, लेकिन यह पूरी तरह से समय समय की बात है क्योंकि यह खेल पूरी तरह से मूव पर निर्भर करता है, क्योंकि एक गलत मूव रैसलर्स पर इस कदर भारी पड़ता कि वह रैसलर का करियर खत्म कर सकता है। लेकिन फिर भी रैसलर्स कड़ी मेहनत करते है और फिउड के दौरान मूव को सही करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसा होता है कि एक गलती की वज़ह से रैसलर को काफी बड़ी चोट का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको WWE की 10 सबसे बुरी चोटोंं के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया।
WWE Summerslam 2016 पर फिन बैलर को कंधे में लगी चोट
इस घटना को बीते हुए करीब एक साल होने जा रहा है। WWE समरस्लैम 2016 में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला चल रहा था, और मैच के दौरान बैलर को कंधे में बुरी तरह से चोट लगी। सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना की नाक तोड़ी
एक बार फिर सैथ रॉलिंस किसी ओर सुपरस्टार की चोट का कारण बनें, कुछ साल पहले 27 जुलाई 2015 को हुए रॉ के एपिसोड के दौरान WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला चल रहा था और तभी सैथ का एक मूव जो सीधा सीना की नाक पर लगा और उस दौरान उनकी नाक से खून से बहने लगा।
बिली किडमैन ने शूटिंग स्टार प्रेस मूव के असफल प्रयास से चावो गुरेरो को घायल कर दियाWWE में स्टार प्रेस मूव को गैरकानूनी घोषित करने का एक सबसे बड़ा कारण बिली किडमेन थे। साल 2004 के दौरान स्मैकडाउन पर बिली किडमैन ने चावो गुरेरो के खिलाफ मैच में हाई फ्लाईंग शूटिंग स्टार प्रेस मूव का इस्तेमाल किया, जो कि असफल हो गया और बिली किडमैन का घुटना चावो के सर के ऊपर बुरी तरह से लग गया। इस घटना के बाद चावो को कई महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ा। ब्रॉक लैसनर के शूटिंग स्टार प्रेस मूव से जान जाती बची
रैसलमेनिया 19 पर ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल के बीच मैच चल रहा था, और इस दौरान द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर ने शूटिंग स्टार प्रेस मूव का इस्तेमाल किया जिसे वह सही से कर नहीं पाए, शुक्र इस बात का था कि कर्ट एंगल की गर्दन नहीं टूटी। ट्रिपल एच का हमला
इस एंट्री में यह सबसे फेमस एंट्री है। साल 2001 में ट्रिपल और स्टीव कोल्ड ऑस्टिन का एक टैग टीम के रुप में क्रिस जैरिको और क्रिस बैन्वा के खिलाफ टैग-टीम मैच था। आप ऊपर वीडियो में पूरे वाक्ये को देख सकते हैं क्योंकि हमें लगता है कि इसे बताने से आपका मजा खराब हो सकता हैं। शॉन माइकल्स की बैक इंजरी ने उनको रिटायरमेंट लेने पर मजबूर कर दिया
1998 के दौरान रॉयल रंबल मैच के दौरान शॉन माइकल्स रिंग के अंदर चोटिल हो गए। मैच के दौरान उन्हें बैक में इंजरी हुई, जिसके बाद शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह सच है कि उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। रे मिस्टीरियो ने अंडरटेकर का मुंह तोड़ा
आप शायद इस मैच के बारें में जरुर सोच रहे होंगे जिन्होंने साल 2010 में अपने रिस्क पर चोट के बावजूद मैच में शामिल होने का फैसला किया, लेकिन हम उस मैच की बिल्कुल बात नहीं कर रहें है। स्मैकडाउन के एपिसोड पर अंडरटेकर और रे मिस्टीरियो के बीच हुआ जिसमें रे मिस्टीरियो ने अंडरटेकर के ऊपर छलांग लगा दी, जिसमें टेकर के मुंह और नाक दोनों से खून निकलने लगा। यह वाकई एक खतरनाक चोट थी। गोल्डबर्ग ने ब्रेट हार्ट का करियर खत्म कर दिया
गोल्डबर्ग WWE के लिए एक बड़ी डील के रुप में जरुर साबित हो सकते हैं, लेकिन काफी हद तक उनका हाथ ब्रेट हार्ट के करियर को खत्म करने में था। WCW में मैच के दौरान गोल्डबर्ग की गलत साइड किक से ब्रेट हार्ट को बुरी तरह से चोट लग गई। ब्रॉक लैसनर ने बॉब हॉली की गर्दन तोड़ी
हमें लगता है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप सब इस बात से से सहमत होंगे की वाकई बॉब हॉली काफी मजबूत थे। यह मैच उस सयम का है जब ब्रॉक लैसनर का WWE में पहला सफर था। लैसनर ने मैच के दौरान पॉवरबाम्ब का यूज किया और जैसा कि आपने ऊपर वीडियो में देखा की किस तरह से लैसनर के सही तरह से मूव न करने पर बॉब हॉली की गर्दन पर कितनी बुरी तरह चोट लगी। आपको बता दें कि इस चोट के बाद बॉब हॉली को काफी महीनों तक इलाज कराना पड़ा। ओवन हार्ट ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की गर्दन तोड़ी
प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में इस इंजरी के बारें में काफी लोग जानते हैं। समरस्लैम 1997 पर ओवन हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच हुए मुकाबले में ओवन हार्ट का मूव स्टीव ऑस्टिन पर भारी पड़ गया। 20 साल बाद आज भी जब हम इस वीडियो को देखते हैं तो लगता है कि जैसे कि यह अभी का हो। यह वाकई WWE के इतिहास में सबसे खराब चोट के रुप में था। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार