10 Wrestlemania मुकाबले जो होते-होते रह गए

e2a38-1515351357-500

WWE रैसलमेनिया स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट का एक शाहतार है। ये वो शो है जिसने पहली बार इस किस्म के ज़बरदस्त मैचेज़ दिखाए, जिनमें रॉक बनाम हॉगन, शॉन माइकल्स बनाम कर्ट एंगल, रिक फ्लेयर बनाम रैंडी सैवेज, हल्क हॉगन बनाम अल्टीमेट वारियर सरीखे कई मैच शामिल हैं। ये मैचेज़ तो हो गए पर आज हम आपको बताएंगे उन 10 मैचेज़ के बारे में जो कभी हुए ही नहीं:

10 ट्रिपल एच बनाम सीएम पंक - रैसलमेनिया 30

2011 से अपने बाहर जाने के समय तक, पंक ने जिस तरह से खुद को एक बड़ा स्टार बनाए रखा, ये कमाल है, क्योंकि इन्हें ट्रिपल एच फूटी आंख नहीं अच्छे लगते थे। पंक के शब्दों में ट्रिपल एच उन्हें एक 'इंटरनेट डार्लिंग' की तरह समझते थे। 2011 के अपने प्रोमोज में वो कुछ हद तक ट्रिपल एच पर बात कर सकते थे, और इन प्रोमोज़ के कारण हंटर उन्हें और नापसंद करने लगे थे। शायद यही वजह है कि वो पंक को उस साल हुए नाइट ऑफ चैंपियंस के नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच में बड़े आराम से हरा सके थे। उस समय ये सवाल था कि ये रैसलमेनिया 30 पर क्या धमाल करेंगे? वो हम नहीं जान पाएंगे क्योंकि रंबल के बाद पंक ने WWE छोड़ दिया और कभी ना वापस आने की बात कही है।

#9 हल्क हॉगन बनाम रिक फ्लेयर - रैसलमेनिया 8

2d455-1515351442-500

1980 के दौर में हॉगन WWE के सबसे बड़े स्टार थे, तो वहीं NWA के रिक फ्लेयर। किसी ने नहीं सोचा होगा कि इन दोनों के बीच मैच होगा, पर ऐसे आसार बने, हालांकि वो मैच कभी नहीं हुआ। जब 1991 में अपने बॉस के साथ एक बड़ी बहस के बाद रिक ने WWE जॉइन किया, तो WWE ने इसे कई लाइव इवेंट्स का मेन इवेंट बनाया। 1992 में उन शोज में लोग कम आ रहे थे, तो कम्पनी ने इसे एक तरीका बनाया। टीवी पर भी इन दोनों ने एक दूसरे को घूरा, पर ना तो लाइव शो पर लोग बढ़े और फिर कम्पनी ने इसे रैसलमेनिया पर मेन इवेंट बताया, फिर हटा दिया। उसकी जगह ली रिक फ्लेयर बनाम रैंडी सैवेज और हल्क हॉगन बनाम सिड। भले ही फ्लेयर बनाम सैवेज अच्छा मैच था, पर हॉगन बनाम सिड नहीं। ये दोनों WCW में ज़रूर लड़े। वहां हॉगन ने अपने डेब्यू मैच में फ्लेयर को WCW चैंपियनशिप के लिए हराया। 2002 रॉ पर इन दोनों के बीच मैच हुआ, और कई बार TNA में ये आमने सामने रहे।

#8 रैंडी ऑर्टन बनाम बतिस्ता - रैसलमेनिया 30

50c11-1515351639-500

बतिस्ता ने जब 4 साल के बाद 2014 में वापसी की तो ये स्पष्ट था कि वो अब एक जबरदस्त मैच का हिस्सा बनेंगे। ये अफवाह भी आई कि वो 2014 के रॉयल रंबल को जीत सकते हैं। उस समय डैनियल ब्रायन एक बड़े स्टार थे और उनका रंबल मैच में होना तय था। उनके रंबल मैच में आते ही फैंस ने उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया। बतिस्ता ने भले ही ये मैच जीत लिया पर उन्हें आखिरकार फैंस की अवहेलना ही झेलनी पड़ी। अब तक एक सिंगल्स मैच रैसलमेनिया पर एक ट्रिपल थ्रेट मैच बन गया जिसमें ब्रायन भी थे। उस समय ब्रायन को नकारा नहीं जा सकता था।

#7 जॉन सीना और ब्रेट हार्ट बनाम विंस मैकमैहन और बतिस्ता - रैसलमेनिया 26

f6fa2-1515351772-500

जॉन सीना बनाम बतिस्ता और सर्वाइवर सीरीज 1997 के बाद ब्रेट हार्ट बनाम विंस मैकमैहन एक अच्छा फैसला है, पर ये दोनों मैचेज़ उस साल फरवरी में एक टैग टीम मैच में बदल दिए गए। इस टैग मैच में भी WWE चैंपियनशिप लाइन पर रहती जैसे कि सीना बनाम बतिस्ता में थी। इसी रूपरेखा बस ये थी कि जो भी पिनफॉल प्राप्त करता वो ही WWE चैंपियनशिप का विजेता बनता, पर ये एकल मुकाबलों के सामने उतना अच्छा नहीं लगा।

#6 ब्रॉक लैसनर बनाम क्रिस बेन्वा - रैसलमेनिया 19

633a5-1515351964-500

दिसम्बर 2002 के समय ये बात तय लग रही थी कि ब्रॉक लैसनर ही कर्ट एंगल को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। फरवरी 2003 में कर्ट को गले में चोट लग गई और उसकी वजह से ये कहानी बनी कि अगर लैसनर हेमन को अगले हफ्ते स्मैकडाउन पर जल्दी हरा देंगे तो उन्हें जल्दी से WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिल जाएगा। लैसनर ने ऐसा कर दिखाया, पर आखिरकार कर्ट ने रैसलमेनिया पर मैच लड़ा। WWE ने ये सोचा हुआ था कि एक #1 कंटेंडर मैच करवाकर बेनोइट इसे जीत जाएंगे और वो ही टाइटल के लिए लैसनर को चैलेंज करेंगे।

#5 कर्ट एंगल बनाम स्टिंग - रैसलमेनिया 18

14c48-1515352109-500

2001 में जब WCW के दरवाजे बंद हुए, तब सिर्फ बुकर टी और डायमंड डैलास पेज ही WWE का हिस्सा बने और उनकी कहानियां भी काफी कमजोर थी, जिसको एक कारण बताकर भी स्टिंग WWE का हिस्सा नहीं बने। इसके बीच ये खबर आई कि रैसलमेनिया 18 पर स्टिंग और कर्ट एंगल एक साथ लड़ेंगे, पर स्टिंग ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और हमें टोरंटो में केन के साथ एक मिड कार्ड मैच देखने को मिला। 2014 में स्टिंग ने WWE में एंट्री की, पर इन दो रैसलर्स ने TNA में बाउंड फ़ॉर ग्लोरी, 2007 में एक दूसरे के साथ लड़ाई की है, जो उनके 1999 के मैच के बाद पहला मैच था। इनके अगले 3 मैच भी पसंद किए गए।

#4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और स्कॉट स्टाइनर बनाम NWO - रैसलमेनिया 18

1d06a-1515353693-500

इस रैसलमेनिया पर कम्पनी ने हमें स्टोन कोल्ड बनाम स्कॉट हॉल दिया और रॉक बनाम हल्क हॉगन। उस समय ऑस्टिन इससे खुश नहीं थे, और फैंस भी WWE के टॉप स्टार्स बनाम NWO का ड्रीम मैच चाहते थे। उस समय कम्पनी भूतपूर्व WCW रैसलर्स से एक डील करने की कोशिश कर रही थी। स्कॉट स्टाइनर खुद चाहते थे कि वे रॉक और स्टोन कोल्ड को NWO से बचाने आएं और एक फ़्यूड हो, पर WWE से ये सारी बातचीत उनके अटॉर्नी कर रहे थे। इनके बीच में अक्टूबर तक एक डील फाइनल हुई, पर तबतक बहुत देर हो चुकी थी।

#3 ट्रिपल एच बनाम हल्क हॉगन - रैसलमेनिया 17

ed834-1515353879-500

WCW जब बिज़नेस से बाहर भी नहीं हुआ था, तबसे ही हल्क हॉगन ने WWE के साथ बातचीत शुरू कर दी थी। उस समय WWE ये चाहती थी कि हल्क ट्रिपल एच से हार जाएं, पर हल्क ने इनकार किया। ये मैच अगले साल हुआ जब बैकलैश 2002 पर हल्क ने 6वीं बार WWE चैंपियनशिप जीती और 1 महीने बाद ट्रिपल एच ने स्मैकडाउन पर मैच जीता।

#2 शॉन माइकल्स बनाम एडी गुरेरो - रैसलमेनिया 22

ad0dd-1515354145-500

नवंबर 2005 पर जब एडी गुरेरो की मृत्यु हुई तब ये बात तय नहीं थी कि वो रैसलमेनिया पर किसके संग लड़ेंगे, क्योंकि उसके बारे में अभी बातचीत ही चल रही थी। ये कहना था MLW रेडियो नेटवर्क पर आए भूतपूर्व WWE राइटर कोर्ट बौरेर का, जिसको कि भूतपूर्व WWE और इम्पैक्ट रैसलिंग एक्जेक्यूटिव ब्रूस परिचर्ड ने भी सही ठहराया है। इसके उलट स्टेफनी मैकमैहन का कहना था कि वो अगर ज़िंदा होते तो रॉयल रंबल भी जीतते और रैसलमेनिया पर वर्ल्ड चैंपियनशिप भी। कोर्ट बौरेर का कहना था कि एक रॉ बनाम स्मैकडाउन मैच सोचा गया था, जिसमें एडी गुरेरो से शॉन माइकल्स की लड़ाई होती। ये मैच भले ही सच ना हो सका हो, पर अगर होता तो कमाल होता।

#1 विंस मैकमैहन बनाम एरिक बिशॉफ - रैसलमेनिया 20

916d2-1515354506-500

इन दो अद्भुत लोगों के बीच एक मैच की उम्मीद WCW सलंबोरी 1998 के दौरान हुई थी। विंस ने इस मैच के लिए ना पहुंचने का कारण अपनी व्यस्तता बताई। 2002 में विंस ने एरिक को अपने वहां एक नौकरी दी, और 2004 में रैसलमेनिया 20 के प्लान्ड मैचेज़ की सूची जारी की गई। इस लिस्ट में कर्ट एंगल बनाम एडी गुरेरो, ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग, केन बनाम द अंडरटेकर और रॉक तथा मिक फोली बनाम रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और रिक फ्लेयर का नाम था। इसमें एक मैच विंस और एरिक का भी था जो नहीं हुआ। ये मैच शायद इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उस समय दोनों ही हील थे। उनके बीच मैच रॉ पर हुआ, जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन गेस्ट रैफरी थे। लेखक: डेविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications