#1 विंस मैकमैहन बनाम एरिक बिशॉफ - रैसलमेनिया 20
Ad

इन दो अद्भुत लोगों के बीच एक मैच की उम्मीद WCW सलंबोरी 1998 के दौरान हुई थी। विंस ने इस मैच के लिए ना पहुंचने का कारण अपनी व्यस्तता बताई। 2002 में विंस ने एरिक को अपने वहां एक नौकरी दी, और 2004 में रैसलमेनिया 20 के प्लान्ड मैचेज़ की सूची जारी की गई। इस लिस्ट में कर्ट एंगल बनाम एडी गुरेरो, ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग, केन बनाम द अंडरटेकर और रॉक तथा मिक फोली बनाम रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और रिक फ्लेयर का नाम था। इसमें एक मैच विंस और एरिक का भी था जो नहीं हुआ। ये मैच शायद इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उस समय दोनों ही हील थे। उनके बीच मैच रॉ पर हुआ, जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन गेस्ट रैफरी थे। लेखक: डेविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor