#9 हल्क हॉगन बनाम रिक फ्लेयर - रैसलमेनिया 8
1980 के दौर में हॉगन WWE के सबसे बड़े स्टार थे, तो वहीं NWA के रिक फ्लेयर। किसी ने नहीं सोचा होगा कि इन दोनों के बीच मैच होगा, पर ऐसे आसार बने, हालांकि वो मैच कभी नहीं हुआ। जब 1991 में अपने बॉस के साथ एक बड़ी बहस के बाद रिक ने WWE जॉइन किया, तो WWE ने इसे कई लाइव इवेंट्स का मेन इवेंट बनाया। 1992 में उन शोज में लोग कम आ रहे थे, तो कम्पनी ने इसे एक तरीका बनाया। टीवी पर भी इन दोनों ने एक दूसरे को घूरा, पर ना तो लाइव शो पर लोग बढ़े और फिर कम्पनी ने इसे रैसलमेनिया पर मेन इवेंट बताया, फिर हटा दिया। उसकी जगह ली रिक फ्लेयर बनाम रैंडी सैवेज और हल्क हॉगन बनाम सिड। भले ही फ्लेयर बनाम सैवेज अच्छा मैच था, पर हॉगन बनाम सिड नहीं। ये दोनों WCW में ज़रूर लड़े। वहां हॉगन ने अपने डेब्यू मैच में फ्लेयर को WCW चैंपियनशिप के लिए हराया। 2002 रॉ पर इन दोनों के बीच मैच हुआ, और कई बार TNA में ये आमने सामने रहे।