#7 जॉन सीना और ब्रेट हार्ट बनाम विंस मैकमैहन और बतिस्ता - रैसलमेनिया 26
Ad

जॉन सीना बनाम बतिस्ता और सर्वाइवर सीरीज 1997 के बाद ब्रेट हार्ट बनाम विंस मैकमैहन एक अच्छा फैसला है, पर ये दोनों मैचेज़ उस साल फरवरी में एक टैग टीम मैच में बदल दिए गए। इस टैग मैच में भी WWE चैंपियनशिप लाइन पर रहती जैसे कि सीना बनाम बतिस्ता में थी। इसी रूपरेखा बस ये थी कि जो भी पिनफॉल प्राप्त करता वो ही WWE चैंपियनशिप का विजेता बनता, पर ये एकल मुकाबलों के सामने उतना अच्छा नहीं लगा।
Edited by Staff Editor