#6 ब्रॉक लैसनर बनाम क्रिस बेन्वा - रैसलमेनिया 19
Ad

दिसम्बर 2002 के समय ये बात तय लग रही थी कि ब्रॉक लैसनर ही कर्ट एंगल को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। फरवरी 2003 में कर्ट को गले में चोट लग गई और उसकी वजह से ये कहानी बनी कि अगर लैसनर हेमन को अगले हफ्ते स्मैकडाउन पर जल्दी हरा देंगे तो उन्हें जल्दी से WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिल जाएगा। लैसनर ने ऐसा कर दिखाया, पर आखिरकार कर्ट ने रैसलमेनिया पर मैच लड़ा। WWE ने ये सोचा हुआ था कि एक #1 कंटेंडर मैच करवाकर बेनोइट इसे जीत जाएंगे और वो ही टाइटल के लिए लैसनर को चैलेंज करेंगे।
Edited by Staff Editor