#5 कर्ट एंगल बनाम स्टिंग - रैसलमेनिया 18
Ad

2001 में जब WCW के दरवाजे बंद हुए, तब सिर्फ बुकर टी और डायमंड डैलास पेज ही WWE का हिस्सा बने और उनकी कहानियां भी काफी कमजोर थी, जिसको एक कारण बताकर भी स्टिंग WWE का हिस्सा नहीं बने। इसके बीच ये खबर आई कि रैसलमेनिया 18 पर स्टिंग और कर्ट एंगल एक साथ लड़ेंगे, पर स्टिंग ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और हमें टोरंटो में केन के साथ एक मिड कार्ड मैच देखने को मिला। 2014 में स्टिंग ने WWE में एंट्री की, पर इन दो रैसलर्स ने TNA में बाउंड फ़ॉर ग्लोरी, 2007 में एक दूसरे के साथ लड़ाई की है, जो उनके 1999 के मैच के बाद पहला मैच था। इनके अगले 3 मैच भी पसंद किए गए।
Edited by Staff Editor