#2 शॉन माइकल्स बनाम एडी गुरेरो - रैसलमेनिया 22
Ad

नवंबर 2005 पर जब एडी गुरेरो की मृत्यु हुई तब ये बात तय नहीं थी कि वो रैसलमेनिया पर किसके संग लड़ेंगे, क्योंकि उसके बारे में अभी बातचीत ही चल रही थी। ये कहना था MLW रेडियो नेटवर्क पर आए भूतपूर्व WWE राइटर कोर्ट बौरेर का, जिसको कि भूतपूर्व WWE और इम्पैक्ट रैसलिंग एक्जेक्यूटिव ब्रूस परिचर्ड ने भी सही ठहराया है। इसके उलट स्टेफनी मैकमैहन का कहना था कि वो अगर ज़िंदा होते तो रॉयल रंबल भी जीतते और रैसलमेनिया पर वर्ल्ड चैंपियनशिप भी। कोर्ट बौरेर का कहना था कि एक रॉ बनाम स्मैकडाउन मैच सोचा गया था, जिसमें एडी गुरेरो से शॉन माइकल्स की लड़ाई होती। ये मैच भले ही सच ना हो सका हो, पर अगर होता तो कमाल होता।
Edited by Staff Editor