#9 एजे ली एंड पेज वर्सेज द बैला ट्विन्स: रैसलमेनिया 31
आप में से काफी सारे लोग इस बात से सहमत नही होंगे कि उस मैच में द बैला ट्विन्स को जीतना चाहिए था। इस मैच में जीत पेज और एजे ली की हुई, जब एज ली ने ब्री बैला को टैप आउट करवाया था। लेकिन, अगर WWE एजे ली की बजाए पेज से इस मैच का अंत करवाता तो बेहतर होता क्योंकि इस मैच के अगले दिन ही एजे ली WWE से रिटायर हो गयीं थीं।
Edited by Staff Editor