#7 बेली वर्सेज शार्लेट वर्सेज नाया जैक्स वर्सेज साशा बैंक्स: रैसलमेनिया 33
WWE हमेशा से ही बेली को विमेन डिवीजन में सबसे ज्यादा पुश दे रही थी। हालांकि, यह चीज़ NXT में काम कर गई लेकिन मेन रोस्टर में इसका उल्टा हुआ। बेली पहले भी शार्लेट फ्लेयर को हरा चुकी हैं इसलिए यह काफी अच्छा होता अगर बेली अपना टाइटल नाया जैक्स या साशा बैंक्स के सामने हार जातीं।
Edited by Staff Editor