#5 मिस रैसलमेनिया बैटल रॉयल: रैसलमेनिया 25
यह मैच शुरू से ही काफी अच्छा रहा लेकिन इस मैच की विजेता सेंटिनो मॉर्टेला की जगह अगर कोई और विमेन रैसलर होती तो और मज़ा आता। WWE ने यह करके ना केवल विमेंस डिवीजन का मजाक बनाया बल्कि काफी फैंस का दिल भी तोड़ा। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि यह मैच रैसलमेनिया 25 का सबसे बेकार मैच रहा और हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय में WWE ऐसी गलती दोबारा बिल्कुल नहीं करेगी।
Edited by Staff Editor