#3 डैनियल ब्रायन वर्सेज शेमस: रैसलमेनिया 28
यह डैनियल ब्रायन के करियर का सबसे बेकार मैच हो सकता है। इस मैच में उन्होंने अपनी चैंपियनशिप बेल्ट मैच के शुरू होने के 1 मिनट के अंदर खो दी थी। हालांकि अगर यह मैच थोड़ा लंबा चलता तो फैंस भी काफी खुश होते। लेकिन WWE ने ऐसा न करते हुए इस मैच का अंत काफी बुरी तरह किया जिसके बाद WWE फैंस चौक गए।
Edited by Staff Editor