2017 अब खत्म होने को है और इस दौरान आपको कई लोगों ने इम्प्रेस किया होगा, फिर चाहे वो नाकामुरा हो, या फिर जिंदर महल और एलेक्सा ब्लिस। इन सबने खुद को साबित किया और इस बात को प्रमाणित किया कि अगर आप में माद्दा है और एक जुझारूपन भी तो आप बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी पार कर सकते हैं।
अब ये तो थे वो रैसलर्स जिन्होंने 2017 में हमें इम्प्रेस किया, आइए बात करते हैं उनकी जो 2018 में हमारा ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
#10 कविता देवी
कविता देवी ने मे यंग क्लासिक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एक अच्छा मैसज दिया, हालांकि वो पहले मैच से आगे नहीं जा सकी। उनके हाल में हुए साइनिंग की वजह से लोगों को ये लग रहा है कि वो जल्द ही NXT ब्रैंड पर आ जाएंगी। वैसे इस कदम के बड़े लंबे परिणाम हो सकते हैं औऱ उसकी एक झलक हमें देखने को मिलेगी जब WWE इंडिया टूर पर आएगी।
ताकत: उनकी शक्ति और साथ ही WWE द्वारा भारत में खुद की स्थापना करना।
वीकनेस: अभी उनकी इन-रिंग और माइक स्किल्स उतनी प्रभावशाली नहीं रही है, लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो वो ज़रूर बहुत अच्छी रैसलर और परफ़ॉर्मर बन सकती हैं।