#1 एडम कोल
एडम में वो ताकत है कि वो खुद को साबित कर सकें और उन्होंने ये किया भी है, क्योंकि वो 3 बार आरोएच में चैंपियन रहे हैं, फिर चाहे वो टैग टीम चैंपियन हो या आरोएच चैंपियन। उनके अंदर काफी क्षमता है और उन्होंने NXT पर डेब्यू करते ही अपनी पकड़ बना ली थी क्योंकि अब वो एक बड़े स्टार की ओर बढ़ रहे हैं। ताकत: उनमें सारी खूबियां हैं और वो जल्द ही एक मूवी स्टार भी बन सकते हैं क्योंकि उनमें वो लुक्स और स्किल्स भी हैं। वो रिंग और माइक दोनो पर ही अपनी डोमिनेन्स रखते हैं। वीकनेस: उन्हें आगे बढ़ने के लिए अपने एरोगेन्स को अलग रखना होगा और खुद को साबित करते हुए आगे बढ़ना होगा क्योंकि इतनी जल्दी तो उन्हें वो पुश नहीं मिलेगा। लेखक: क्रिस्टोफर सकॉट वागोनेर अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor