#8 बडी मर्फी
बडी मर्फी के साथ एक एक अच्छी बात ये है कि वो किसी भी रैसलर के साथ लड़ाई कर सकते हैं, और इस समय उन्हें एक जॉबर की तरह ही इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके साथ एक कमाल ये भी है कि जब से वो एक की तरह काम कर रहे है तबसे उनका परफॉर्मेंस अच्छा हुआ है और लोगों को उन पर विश्वास हुआ है। ताकत: एजिलिटी, प्रिसिजन, और हर एक रैसलर के साथ काम करने की एबिलिटी। उनके साथ एक बहुत बड़ा फैक्टर ये भी है कि वो एलेक्सा ब्लिस के मंगेतर हैं। वीकनेस: मर्फी को बहुत लोग एक क्रिस्चियन और रुसेव का एक अलग रूप मानते हैं क्योंकि एक तरफ जहां उनमें इन रिंग स्किल्स हैं तो वहीं वो उतने हैंडसम नहीं है। बहुत सारे रैसलर्स तो इस वजह से नाराज़ हैं कि वो एलेक्सा ब्लिस के साथ कैसे जुड़ गए।
Edited by Staff Editor