#7 कैरी सेन
कैरी सेन इस समय विश्व में सबसे पावरफुल और स्किल्ड मेल या फीमेल रैसलर में से एक हैं। उनकी इन रिंग एजिलिटी बहुत अच्छी है और उन्होंने मे यंग क्लासिक जीतकर सबको चौंका दिया था। उनको एक बहुत बडे फीमेल रैसलिंग सुपरस्टा असुका की जगह भरनी है और लोगों की उम्मीदें उनसे इस वजह से काफी ज्यादा हैं। इस समय पर वो NXT ब्रैंड पर हैं मगर आने वाले समय में और खास तौर पर 2018 में वो एक अलग मुकाम बना सकती हैं। ताकत: रैसलिंग एबिलिटी, फियरलेसनेस और ग्लैमर गर्ल गुड लुक्स। वीकनेस: कैरी की दूसरी भाषा है अंग्रेज़ी, और पहले ही लोग आसका को एक्सेप्ट कर चुके हैं, पर कहीं ऐसा ना हो कि लोग उन्हें असुका लाइट की तरह एक्सेप्ट करें, और इस वजह से उनसे कुछ ज़्यादा ही उम्मीदें भी लगाएं।
Edited by Staff Editor