#6 बॉबी फिश
बॉबी फिश में एक कमाल का रिदम है और चूंकि हॉल ऑफ फेमर हार्ली रेस ने आपको ट्रेन किया हो तो आप ये जानते हैं कि टेक्निकेलिटी और फियर्स कम्पीटिशन तो रिंग में ज़रूर होगा और आपको उसके लिए ट्रेन भी किया जाता है। फिश के पास 15 सालों का अनुभव है और अब जब वो NXT का हिस्सा बने तो उन्हें तुरंत ही अपने पुराने साथी राइली और आरोएच के एडम कोल के साथ टैग कर दिया गया। इन्होंने इस समय NXT पर अपना सिक्का जमा रखा है। ताकत: टेक्निकल प्रिसिजन, स्ट्राइकिंग, सबमिशन रैसलिंग तो उनकी ताकत है ही मगर उनकी असली ताकत तो माइक्रोफोन पर आते ही एक धमाल करने वाले जैसी है, और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक़्त में वो इसका सही इस्तेमाल करते हैं। वीकनेस: उनकी राह में रोड़ा है बस उनका सिंगल्स मैच में जीत का क्रम ना रख पाना, वरना उनमें बहुत क्षमता है।