#5 जेसन जॉर्डन
जेसन जॉर्डन में वो सब है जो आप एक रैसलर में चाहेंगे। उनमें इन रिंग एबिलिटी है, और उनकी मूव्स में कर्ट एंगल वाली बात है जिसकी वजह से वो स्टोरीलाइन भी हुई थी जिसमें उन्हें कर्ट का बेटा बताया गया, मगर कम्पनी ने उसको बीच राह ही छोड़ दिया जिसकी वजह से अब वो कहानी एकदम बेकार लग रही है। एक ऐसी कहानी जिसमें कि ना कोई सर था ना पैर। ताकत: एथलेटिसिज़्म, रैसलिंग के लिए अपने एक अच्छे करियर को छोड़ दिया। वीकनेस: बेकार स्टोरी जिसे बीच में ही छोड़ दिया गया। वो माइक्रोफोन पर उतना धमाल नहीं मचा रहे हैं, जिसकी वजह से फैंस संग उनका जुड़ना भी मुश्किल है। इस पर अगर वो काम कर लेते हैं तो उनको कोई भी नहीं रोक सकेगा।
Edited by Staff Editor