#4 एलेग्जेंडर वुल्फ
एलेग्जेंडर वुल्फ सैनिटी के सबसे कमाल के परफ़ॉर्मर हैं। एक तरफ जहां उन्हें 13 सालों का अनुभव है तो वहीं दूसरी तरफ सैनिटी के अपने बाकी सदस्यों के सामने वो कहीं खो जाते हैं। अगर एक तरह से कहा जाए तो वो अर्न एंडरसन है जो हाइट में कम हैं पर जब बात हो रिंग में परफॉर्म करने कि तो उनका कोई मुकाबला ही नहीं है। उम्मीद ये है कि वो 2018 में अपनी सैनिटी की इमेज से आगे बढ़कर NXT टाइटल के लिए भी भिड़ेंगे। ताकत: उनकी इनरिंग और माइक्रोफोन स्किल्स बहुत ही अच्छी हैं, और अगर उनकी ग्रोथ देखी जाए तो वो हर बार बेहतर ही हुए हैं। वीकनेस: उनकी भाषा में उनका एक्सेंट बहुत आता है और अगर उस पर काम कर लिया गया तो वो ज़रूर बहुत ही अच्छे रैसलर के साथ साथ फैंस से भी जुड़ सकेंगे।
Edited by Staff Editor