सिंह बंधु को पहले पहल तो बॉलीवुड बॉयज़ कि तरह से एंट्री मिली लेकिन जल्द ही उनकी केमिस्ट्री देख उन्हें NXT में जगह मिली और फिर उन्हें स्मैकडाउन में भेज दिया गया। इस समय वो जिंदर महल के साथ हैं और एक अच्छी कहानी गढ़ रहे हैं। वो जिस तरह से अभी पेश आ रहे हैं, वैसे ही हमेशा रहेंगे ये ज़रूरी नहीं। ऐसी जानकारी है कि आने वाले वक्त में जिंदर महल एक बेबीफेस हो जाएंगे, और तब शायद ब्रदर्स भी, या फिर ये दोनों जिंदर के खिलाफ विद्रोह कर देंगे, और उसकी वजह से इनको काफी पुश मिलेगा। ताकत: टेक्निकल एबिलिटी, इन रिंग एबिलिटी और सबसे बड़ी बात तो ये है कि वो भारतीय ऑरिजिन के हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी पुश मिलेगा क्योंकि अब WWE भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। वीकनेस: अगर कोई एक चीज़ उनके खिलाफ जा सकती है तो वो है उनकी हाइट।