#2 कइलीं ओ'राइली
कइलीं ओ'राइली अपने आप में एक पूर्ण रूप से माने हुए स्टार हैं। उनमें वो ताकत है कि वो एक एरीना भर सकते हैं, और उन्होंने इसको अपने आरओएच वाले दौर में साबित भी किया है। इस समय वो अपने पुराने साथी बॉबी फिश के साथ हैं, और उनके साथ है एडम कोल और अब इनमें से कौन आगे जाएगा और कैसे, ये तो वक़्त ही बताएगा। ताकत: इनके अंदर शायद ही रिंग और माइक पर कोई कमी रहती हो। ये एक डेकोरेटेड स्टार हैं और आने वाले समय में ये अपने काम से अपनी छाप ज़रूर छोड़ेंगे। वीकनेस: इनमें और एडम कोल में एक जबरदस्त स्टार वाली क्वालिटी है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो क्या फिश के साथ टैग टीम में आगे बढ़ते हैं या फिर कोल के साथ। वैसे तो ये एक सिंगल्स स्टार की तरह ही रहना चाहते हैं।
Edited by Staff Editor