प्रोफेशनल रैसलिंग करना बच्चों का खेल नहीं होता है। इसके पीछे एक रैसलर की कड़ी मेहनत और लगन होती है। एक रैसलर के प्रोफेशनल रैसलिंग करना उसके लिए सबसे बड़ी बात होती है, लेकिन साथ ही उस रैसलर का सपना होता है कि अगर वह WWE जैसी प्रोफेशनल रैसलिंग कंपनी में काम कर रहा है तो वह कंपनी के टॉप सुपरस्टार के रुप में सामने आए। 1980 के दशक में WWF में हल्क होगन, रिक फ्लेयर जैसे कई टॉप सुपरस्टार थे जो कंपनी के टॉप पर रहे। वर्तमान में WWE रोस्टर पर कई ऐसे रैसलर्स हैं जो कंपनी के शीर्ष स्थान पर आने के योग्य हैं। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 10 सुपरस्टार्स की जो WWE में शीर्ष स्थान (टॉप प्लेस) पर आने के योग्य हैं।
सैथ रॉलिंस
पिछले कई सालों से टॉप कार्ड पर होने के बावजूद सैथ रॉलिंस अभी तक WWE के टॉप रैसलर के रूप में जगह नहीं बना पाए हैं। देखा जाए तो तकनीकी रुप से सबसे शानदार परफॉर्मेंस करने वाले सुपरस्टार्स में से एक सैथ रॉलिंस हैं। रॉलिंस WWE में टॉप पर आने के योग्य हैं लेकिन उनके टॉप पर न आने की एक वजह उनके प्रोमो हो सकते हैं जो कि ठीक-ठाक होते हैं लेकिन एक अलग लेवल के नहीं।
समोआ जो
एक समय ऐसा था जब समोआ जो को WWE रिंग में सोचना भर भी हंसी का पात्र था लेकिन वर्तमान में वह कंपनी के सबसे अलग आकर्षण के रुप में सामने आए हैं। समोआ जो के अंदर वह क्षमता जो वह रिंग में एक मैच को शानदार बनाने में यूज कर सकते हैं। उनके मूव भी काफी शानदार होते हैं। ये सारी क्षमता उन्हें WWE में टॉप रैसलर बनाती है लेकिन उनकी माइक स्किल रिक फ्लेयर जितनी शानदार नहीं हैं। शायद इस कारण से वह WWE में अभी टॉप पर नहीं आ पाए हैं।
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन WWE में सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक हैं। डेनियल ब्रायन रिंग स्टाइल और तकनीक उन्हें WWE में टॉप सुपरस्टार्स के योग्य बनाती है। हालांकि ब्रायन को कई चोटों का सामना करना पड़ा है, जिससे वह काफी समय तक रिंग से दूर रहे और शायद यही कारण हैं कि वह कंपनी में टॉप रैसलर अभी तक नहीं बन सके।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले एक साल से रिंग में तहलका मचा रखा है। पिछले साल में उन्होंने जिस तरह से खुद को आगे बढ़ाया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। स्ट्रोमैन के शरीर का साइज और रिंग में उनके फिउड का स्टाइल्स दर्शकों को अपनी ओर लाता है। वह WWE टॉप सुपरस्टार बनने के योग्य तो हैं लेकिन उनकी रिंग स्टाइल्स में कभी-कभी वह कमी देखने को मिलती है जो उन्हें टॉप पर आने से रोक रही है।
द मिज
द मिज पिछले कई सालों से WWE से जुड़े हुए हैं। उनकी सॉलिड माइक स्किल उन्हें बाकी रैसलर्स से अलग करती है। द मिज ने अपने 15 साल के करियर में कई शानदार मुकाबले दिए हैं। हालांकि कई बार द मिज कार्ड पर नीचे हो जाते हैं जिसके कारण वह शायद उन्हें अभी तक कंपनी के टॉप बनने का मौका नहीं मिला है।
मैट हार्डी
दो साल पहले तक मैट हार्डी का करियर निचले स्तर पर था, लेकिन यह अच्छी बात हैं कि मैट हार्डी ने खुद को इस तरह से बनाया कि वह इस प्लेनेट के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक बन गए हैं। मैट की इंजरी और उम्र को देखते हुए शायद WWE ने उन्हें टॉप स्टार बनने का मौका नहीं दिया है, नहीं तो मैट कंपनी के टॉप स्टार बनने के बिल्कुल योग्य हैं।
जिंदर महल
जिंदर महल ने पिछले साल ही अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। जिंदर का लुक और उनकी गिमिक उन्हें टॉप स्टार बनने के योग्य बनाती है, लेकिन शायद उन्हें अपनी माइक स्किल में और सुधार करना होगा। जिंदर महल का कंपनी में अभी टॉप स्टार ना बनने का कारण शायद उनकी सोशल मीडिया पर उपस्थिति और मार्केट अपील काफी कमजोर है, जिसके कारण वह कंपनी के टॉप स्टार नहीं बन सके।
एजे स्टाइल्स
इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स दुनिया के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं जिन्होंने WCW, TNA/GFW, ROH, न्यू जापान और WWE में रैसलिंग की है। एजे स्टाइल्स अपनी स्टोरी मैच के द्वारा बखूबी तरीके से पेश करते हैं। एजे स्टाइल्स में ऐसी कोई कमी नहीं है जो उन्हें कंपनी का टॉप रैसलर बनने से रोके, यह केवल WWE पर निर्भर करता हैं कि कब WWE उन्हें कंपनी का टॉप रैसलर बनाएगी।
रोमन रेंस
पिछले कुछ सालों से रोमन रेंस WWE में टॉप सुपरस्टार बनने की ओर हैं। रोमन रेंस द शील्ड के सबसे सफर रैसलर्स में से एक हैं। रोमन रेंस ऐसे रैसलर है जो जल्द ही कंपनी के टॉप रैसलर के रुप में फिट हो सकते हैं। हालांकि रैसलमेनिया इवेंट के दौरान फैंस द्वारा 'दिस इज बोरिंग' चैंट उनके टॉप रैसलर बनने के बीच बाधा बन रही है।
ब्रॉक लैसनर
पूर्व UFC चैंपियन ब्रॉक लैसनर पिछले एक साल से WWE में यूनिवर्सल चैंपियन हैं और कई मौके पर उन्होंने इस टाइटल का बचाव किया है। उनकी रिंग में शानदार उपस्थिति और फिउड का स्तर उन्हें कंपनी का टॉप स्टार बनाने के योग्य है। हालांकि कंपनी का टॉप स्टार बनने के लिए रैसलर को हमेशा उपलब्ध रहना होता है, लेकिन लैसनर WWE में पार्ट-टाइमर के रुप में है। ऐसे में शायद वह कंपनी के टॉप रैसलर नहीं बन सकते हैं। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैग्नर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव