ब्रॉक लैसनर
पूर्व UFC चैंपियन ब्रॉक लैसनर पिछले एक साल से WWE में यूनिवर्सल चैंपियन हैं और कई मौके पर उन्होंने इस टाइटल का बचाव किया है। उनकी रिंग में शानदार उपस्थिति और फिउड का स्तर उन्हें कंपनी का टॉप स्टार बनाने के योग्य है। हालांकि कंपनी का टॉप स्टार बनने के लिए रैसलर को हमेशा उपलब्ध रहना होता है, लेकिन लैसनर WWE में पार्ट-टाइमर के रुप में है। ऐसे में शायद वह कंपनी के टॉप रैसलर नहीं बन सकते हैं। लेखक: क्रिस्टोफर स्कॉट वैग्नर, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor