एजे स्टाइल्स
इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स दुनिया के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं जिन्होंने WCW, TNA/GFW, ROH, न्यू जापान और WWE में रैसलिंग की है। एजे स्टाइल्स अपनी स्टोरी मैच के द्वारा बखूबी तरीके से पेश करते हैं। एजे स्टाइल्स में ऐसी कोई कमी नहीं है जो उन्हें कंपनी का टॉप रैसलर बनने से रोके, यह केवल WWE पर निर्भर करता हैं कि कब WWE उन्हें कंपनी का टॉप रैसलर बनाएगी।
Edited by Staff Editor