#1 वर्जिल
Ad
Ad
पैसे जुटाने के अब तक के सबसे ख़राब तरीकों में से एक था यह। पूर्व WWE सुपरस्टार वर्जिल ने मिलियन डॉलर मैन " टेड डीबीएस" के बॉडीगॉर्ड के रूप में अपना नाम बनाया था। इस भूमिका को निभाते निभाते रिंग में एक रैसलर के तौर पर भी अपने जलवे दिखाए। वर्जिल को डीबीएस के रिंग के सहयोगी के तौर पर सबसे अच्छी पहचान मिली।
Ad
2013 में अपने रिटायरमेंट के लगभग तुरंत बाद ही वर्जिल ने एक तरीके से भीख ही मांगनी शुरू कर दी।
Ad
अगर आपने ट्वीटर पर वर्जिल को फॉलो किया होगा तो ओलिव गार्डन के प्रति प्रति उनके प्यार पर जरूर ध्यान दिया होगा। पास्ता खाने की कभी न ख़त्म होने वाली भूख ने ही उन्हें फैंस से पैसे मांगने को मजबूर कर दिया।
Ad
जी हां ये बिलकुल सच है कि द ओलिव गार्डन में एक नाईट आउट के लिए फैंस से पैसे मांगने के लिए उन्हें जाना जाता है।
Ad
उनका सबसे ज्यादा अनोखा प्रयास यह था कि इसके लिए उन्होंने पैसे जुटाने के लिए गोफंडमी एकाउंट भी बना लिया था। कुल एक मिलियन डॉलर के लक्ष्य के साथ हैडलाइन थी - "हेल्प वर्जिल टू बिकम ए 1000000 मैन".
Ad
हालांकि वे अपने इस इस लक्ष्य से अभी सालों दूर हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने ऐसे कारण के लिए भी उन्हें दान दिया है।
Ad
अभी तक 46 लोग कुल 1185 डॉलर का दान कर चुके हैं।
Ad
Ad
लेखक - जे. कारपेंटर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor