#8 साबू
Ad
Ad
रैसलिंग में जोखिम लेने वालों की कमी नहीं है और उन्ही में से एक साबू हैं। जब आप "होमिसाइडल, सुसाइडल, जेनॉइडल, डेथ -डीफाईंग मैनिक" करते हैं तो आपको इसके लिए सामान्य रैसलर की अपेक्षा अपने शरीर को ज्यादा ख़राब तरीके से झौंक देना पड़ता है।
Ad
साबू ऐसे ही एक परफॉरमर थे जो अपने फैंस को रोमांचित करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते थे। समय के साथ ही यह तय था कि ऐसे खतरनाक मूव उनके शरीर को नुक्सान पहुंचाएंगे और यही उनके के साथ हुआ भी।
Ad
वास्तव में साबू पैसों के लिए फैंस के पास खुद नहीं गए लेकिन उनके ECW साथी ने उनके लिए यह किया। अगस्त 2016 में, साबू की बेहद जरूरी हिप सर्जरी के मेडिकल खर्चों के लिए राब वेन डैम ने गोफ़ंडमी एकाउंट बनाकर पैसों का इंतजाम कर उनकी मदद की कोशिश शुरू की। ऑपरेशन के साथ रिहेबिलिटेशन के ख़र्चों के लिए 50 हज़ार डॉलर जुटाने का लक्ष्य है। इस लेख के लिखे जाने तक फंडिंग अभी चल रही है और अभी तक 25 हजार डॉलर से कुछ ज्यादा की रकम जुटाई भी जा चुकी है।
Edited by Staff Editor