#7 आयरन शेक
Ad
Ad
आयरन शेक सबसे ज्यादा एनिमेटेड लोगों में से एक थे जिन्होंने कभी रिंग के अंदर कदम रखा।
उम्मीद है कि आपने उनके बड़बोले टवीट और शायद यू ट्यूब पर विदेशों में शूट किये गए उनके महंगे इंटरव्यू देखे होंगे। बावजूद इसके की आप आयरन शेक साथ कितना जुड़े हैं, आपको इस बात अंदाज़ा होगा की वो एक सुपरस्टार के रूप में कितनी दूर तक गए थे।
Ad
जब से वे रिंग से रिटायर हुए थे तभी से उनके जीवन के संघर्षों के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की बात हो रही थी, और यही फंड जुटाने में मदद के लिए उनके फैंस के पास जाने का कारण था।
Ad
2013 में, अपने फ़िल्मी प्रोजेक्ट के लिए लगभग 100 हजार डॉलर्स जुटाने की उम्मीद के साथ उन्होंने एक Indiegogo एकाउंट बनाया। हालिया जानकारी के अनुसार ऐसा पता चला है कि यह एकाउंट अभी भी एक्टिव है और चल रहा है। अब तक इसने 40 हजार डॉलर से कुछ ज्यादा का फंड जुटा लिया है।
यह जानकर और भी आश्चर्य होता है कि आधिकारिक डॉक्यूमेंट्री तो 2014 में ही रिलीज हो चुकी थी जिसे रैसलिंग कम्युनिटी की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
Edited by Staff Editor