#4 द स्नेक रॉबर्ट्स
Ad
Ad
बचपन में डर लगने के बावजूद हमने से कई द स्नैक रोबर्ट्स के बहुत बड़े फैन होंगे। उनकी स्टाइल में कुछ तो खास था। उनके शरीर और शब्दों का तालमेल जादुई असर पैदा करता था। रिंग के बाहर उनका जीवन बहुत मुश्किल था जिसमें नशे और शराब की लत से उनकी जंग भी शामिल थी। जैक एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गए थे हर उस चीज और हर उस इंसान को खो चुके थे जिससे वो प्यार करते थे।
Ad
वो उस जगह पहुंच चुके थे जहां कोई भी उनकी मदद करने वाला नहीं था। लेकिन यह डीडीपी के उनकी लाइफ में आने से पहले की बात है।
Ad
इस समय, मैं निश्चित तौर पर यह कह सकता हूं की डायमंड डीलास पेज ने किस तरीके से उनकी घर वापसी और उनके जीवन को पटरी पर लाने में मदद की, इस कहानी से आप भली भांति परिचित हो गए होंगे।
Ad
Ad
डीडीपी ने लोगों को द स्नैक रोबर्ट्स की पूरी कहानी बताई और यह भी बताया कि अपने कंधे की सर्जरी कराने की उन्हें कितनी ज्यादा जरूरत है। अपनी एक वीडियो और GoFundMe एकाउंट बनाने के बाद, जैक के फैंस ने बहुत बड़ी संख्या में रिस्पांस किया जिसने न सिर्फ जैक के ऑपरेशन का रास्ता खोला बल्कि यह भी बताया की ऐसे कई लोग हैं जो उनकी अब भी फ़िक्र करते हैं।
Ad
इसने जैक की जिंदगी को ट्रैक पर लाने के साथ ही उनके परिवार से उन्हें दोबारा जोड़ने में मदद की।
Ad
Edited by Staff Editor