#3 स्कॉट हॉल
Ad
Ad
जैक की कहानी की तरह ही, स्कोट हॉल भी अपने जीवन के एक ऐसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गए थे जहां उन्हें किसी की मदद की सख्त जरूरत थी। सीन वॉल्टमैन के साथ कॉन्ट्रैक्ट होने के बाद डीडीपी स्कोट को एटलांटा ले आये ताकि वे वहां उनके और जैक के साथ रह सकें।
Ad
Ad
अपने दोस्तों जैक और डीडीपी की मदद से स्कोट अपनी लाइफ को ट्रैक पर लाने में कामयाब हो गए।
Ad
जैक की तरह ही स्कोट ने भी अपनी मेडिकल जरूरतों को नज़रअंदाज़ किया था। इसके परिणाम स्वरुप स्कोट के कूल्हे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनके दांतों की समस्याओं पर भी तुरंत ध्यान देने की जरूरत आ गयी।
Ad
अपने क्राउड फंडिंग एकाउंट बनाने के बाद उनके फैंस अपने इस "बुरे आदमी" को अच्छा बनाने में मदद करने के लिए उमड़ पड़े - और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया।
Ad
यहां तक कि स्कोट ने अपने बेटे कोडी को भी ट्रेनिंग दी और उन्हें जापान भेजा जहां वो इस समय न्यू जापान प्रो रेसलिंग में प्रसिद्ध बुलेट क्लब के एक मेंबर के रूप में हिस्सा लेते हैं।
Edited by Staff Editor