#2 पैरी सैटर्न
Ad
Ad
हममें से कई सैटर्न को ECW के साथ ही साथ WCW में मंडे नाईट वार्स में उनके शानदार समय के कारण याद करते हैं।
Ad
एडी गुलरो और क्रिश जेरिको जैसे नामों के साथ मुकाबला करने वाले WCW के तकनीकी रूप से सबसे दक्ष प्रतिभागियों में से एक थे। अपने रैसलिंग कैरियर के दौरान सैटर्न ने कई प्रोफेशनल मुकाबले लड़े। अपनी ड्रग्स की लत के खिलाफ जंग के साथ ही उन्होंने कई प्रकार की गंभीर चोटों से भी संघर्ष किया था। सैटर्न उस मोड़ पर पहुंच चुके थे जहां वे अपना घर भी खो चुके थे और उन्हें लगभग 2 सालों तक बिना घर के रहना पड़ा था।
Ad
एक समय यह जरूर लगा था की वो सब ठीक कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
Ad
Ad
पिछले कुछ महीनों में, सैटर्न को बेहद गंभीर फाइनेंसिअल समस्याओं का सामना करना पड़ा। यहां तक की उन्होंने अपना एक फेसबुक वीडियो भी अपलोड किया जिसमें यह बताते हुए उनके आंसू छलक आये की वे जल्द ही दोबारा बिना घर के हो जायेंगे। सैटर्न ने बताया की उनके आगे गंभीर समस्याएं हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें।
Ad
Ad
खुद को बेघर होने से बचाने के लिए सैटर्न ने तब गोफंडमी एकाउंट बनाया। न सिर्फ उनके फैंस की ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली बल्कि उनके रैसलिंग के दोस्तों ने भी इस बुरे वक़्त से बाहर आने में उनकी मदद की। क्रिस जेरिको और डीडीपी दोनों ने ही 1 - 1 हजार डॉलर की मदद की। इस लेख के लिखे जाने तक गोफंडमी से सैटर्न की मदद के लिए करीब 40 हजार डॉलर जुटाए जा चुके हैं।
Edited by Staff Editor