10 रैसलर्स जिन्हें शायद WWE में कभी भी साइन नहीं किया जाएगा
प्रोफेशनल रैसलिंग करना कोई आसान बात नहीं होती है। एक रैसलर को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर वह प्रोफेशनल रैसलिंग में एंट्री कर पाता है। वैसे तो प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए कई कंपनियां हैं लेकिन एक रैसलर का WWE में काम करने का सपना होता है। एक प्रोफेशनल रैसलर अपने जीवन में WWE का हिस्सा जरूर बनना चाहता है।कई रैसलर्स WWE में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन किसी कारणवश फिर चाहे वह उनका खराब व्यवहार हो या फिर और कोई कारण वह WWE में अपनी जगह गंवा देते हैं। इसके अलावा कई रैसलर्स ऐसे भी होते हैं जो शायद WWE के लिए फिट नहीं हो पाते हैं वह भी इसका हिस्सा बनने से रह जाते हैं।
इसी कड़ी में आज हम 10 ऐसे रैसलर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो शायद अब कभी WWE द्वारा साइन नहीं किए जाएंगे।
एडम पेज
वर्तमान में एडम कोल ROH में रैसलिंग कर रहे हैं लेकिन एडम पेज अब शायद ही अब कभी WWE में साइन किए जाए। WWE के साथ वह कानूनी लड़ाई में शामिल हैं क्योंकि उन पर WCW की टैग टीम टैक्सास हैंगमैन में हैगमैन नाम यूज करने का आरोप है। इसके अलावा एडम कोल भी कई मौको पर यह कह चुके हैं कि WWE में जाना उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं लगता है।
1 / 10
NEXT