अर्ल हेबनेर
अर्ल हेबनेर WWE में एक वरिष्ठ अधिकारी होने के रुप में अपने कॉन्ट्रैक्ट का अानंद ले रहे थे लेकिन इस बीच आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए। हेबनेर और उनके जुड़वा भाई डेव ने WWE मर्चेंडाइज की कई फाइलों को चुरा लिया और उन्हें बनाकर सस्ते दामों पर बेचना शुरू कर दिया जैसे ही यह बात WWE को पता चली उन्हें तुरंत कंपनी से निकाल दिया गया। ऐसे में WWE में उनकी वापसी संभव नहीं है।
Edited by Staff Editor