Ad

सीजे पार्कर को 2012 में WWE ने NXT के पार्ट के रूप में साइन किया था लेकिन उन्हें मेन रूप से एक जॉबर के रूप में यूज किया गया जो लगातार केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन जैसे लोगों से हारता रहता था। हालांकि 2015 में WWE से अपने रिलीज के बाद से पार्कर ने NJPW जॉइन किया है और खुद को जूस रॉबिन्सन के रूप में रिब्रांड किया है। उसके बाद से ही उन्होंने रैसलिंग फैंस के बीच खुद का बड़ा नाम बना लिया है। रॉबिन्सन का NJPW में सक्सेस बताता है कि यदि प्रमोशन रैसलर में भरोसा दिखाए तो वो क्या कुछ कर सकता है।
Edited by Staff Editor