Ad

WWE ने ऑस्टिन अरिस के साथ स्वर्णिम मौका गंवा दिया। जब 2016 में WWE ने उन्हें डेवलेपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था तो रैसलिंग वर्ल्ड इस निर्णय से आश्चर्यचकित रह गया था। हर कोई पूर्व TNA वर्ल्ड चैंपियन को WWE में पैर जमाते देखने के लिए उत्सुक था। WWE के स्टाइल ऑफ प्रोग्रामिंग के लिए वो परफेक्ट फिट लग रहे थे। उनकी रैसलिंग स्टाइल बिल्कुल डेनियल ब्रायन के जैसी ही है और वो खुद को माइक पर भी संभाल सकते हैं। उनके रिज्यूम को देखते हुए सभी ने सोचा था कि वो जैसे ही WWE में आएंगे उन्हें टॉप पर पुश किया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ और WWE ने उन्हें कमेंट्री करने और क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में नेविल के खिलाफ हार के लिए भेज दिया।
Edited by Staff Editor