WWE हर रैसलर का अंतिम लक्ष्य होता है। हर रैसलर इस कम्पनी में परफॉर्म करना चाहता है। इस समय भले ही कई रैसलर्स ये कहें कि उन्हें WWE में काम ना करने से कोई फर्क नहीं पड़ता पर एक समय पर उन्होंने भी इस कंपनी में परफॉर्म करने के बारे में ज़रूर सोचा होगा।
WWE के पास रैसलिंग टैलेंट का भंडार है और इसलिए कई बार रैसलर्स को रिलीज भी करना पड़ता है, क्योंकि कुछ कहानियों का हिस्सा बन जाते हैं तो कुछ इसके इंतज़ार में रहते हैं। जो कहीं भी नहीं समा सकते उनके लिए अन्य कोई रास्ता नहीं बनता। वैसे अगर कोई रैसलर WWE द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है तो ये ज़रूरी नहीं कि उसकी रैसलिंग में कोई कमी है।
ऐसे कई रैसलर्स हैं जिन्होंने WWE को छोड़कर इंडिपेंडेंट सर्किट में नाम कमाया है, और आज हम ऐसे ही10 रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनको रिलीज़ करके WWE पछता रही होगी:
#10 कार्लितो
1 / 10
NEXT