#9 गेल किम
गेल किम एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने उस समय WWE में रैसलिंग की है जब ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा काम किया करती थीं। वह पिछले 2 दशक में WWE के साथ काम करने वाली सबसे अद्भुत महिला रैसलर्स में से एक थीं। गेल एक भूतपूर्व WWE विमेंस चैंपियन हैं और जब उन्होंने दूसरी बार WWE के साथ साइन किया तो ये लगा कि वह TNA को छोड़ने के बाद विमेंस रैसलिंग को बेहतर बनाएंगी। उनके मुताबिक उनके किरदार को बंदिशों में रखा गया और उसके साथ ही उनके किरदार को भी। अगर इस बात की इंतेहा देखनी है कि उनका अनुभव कैसा था तो उन्होंने खुद को एक बैटल रॉयल से स्वयं बाहर कर लिया, जो कि उनका आखिरी मैच था। उन्होंने इसके बाद TNA जॉइन किया और 7 बार चैंपियन बनीं। इन्हें 2016 में TNA हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। ये एक ऐसी रैसलर हैं जिन्होंने विमेंस रेवोल्यूशन को बहुत ताकत से सबके सामने रखा होता, पर कम्पनी ने एक मौका गंवा दिया।