#8 जॉन मॉरिसन
जॉन को दूसरा शॉन माइकल्स कह सकते हैं। उनमें लुक्स, स्किल्स और फैंस के साथ अद्भुत कनेक्ट था। वो मिज़ के साथ टैग टीम के दौरान काफी इम्प्रेसिव थे, क्योंकि उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। उनके सीएम पंक के साथ हुए मैचेज़ ECW के नए स्वरूप में सबसे आनंददायक थे। उनके लिए मुश्किल तब शुरू हुई जब ये खबर आई कि मेलिना का बतिस्ता के साथ अफेयर है। उन्होंने तब सबसे लड़ाइयां मोल ले ली, यहां तक कि विंस भी इसमें शामिल थे। इन्होंने भले ही ECW चैंपियनशिप जीती थी, पर इनका काम इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी प्रशंसनीय है क्योंकि इन्होंने हर जगह टाइटल जीते हैं। ये फिलहाल इम्पैक्ट रैसलिंग में हैं, और जिस तरह वहां से रैसलर्स बाहर आ रहे हैं, वो दिन दूर नहीं जब हम इन्हें WWE में दोबारा देखें।
Edited by Staff Editor