#6 सीएम पंक
पंक ने सदैव अपनी बात रखी है और WWE मैनजमेंट को आइना दिखाते रहे हैं। वो इतने अच्छे रैसलर थे कि कम्पनी ने उनके कंधों पर WWE चैंपियनशिप रख दी। उनके 2011 में किए गए पाइप बॉम्ब ने फैंस को प्रोफेशनल रैसलिंग के बारे में बात करने पर मजबूर कर दिया। कम्पनी चूंकि जॉन सीना और रोमन रेंस सरीखे रैसलर्स को चेहरा बनाना चाहती थी, और चूंकि पंक उन उच्चाधिकारियों को इम्प्रेस नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने एक सार्वजनिक लड़ाई के बाद WWE छोड़ दी। यहां ये ध्यान देना ज़रूरी है कि जब भी कंपनी कहीं जाती है, पंक के चांट्स होते हैं और उनकी वापसी से जुड़ी खबरें भी।
Edited by Staff Editor